सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

How to make a website shortcut on desktop 2020

How to create shortcut on desktop 

नमस्ते दोस्तों ! क्या आपने कभी किसी फाइल या फोल्डर का शॉर्टकट डेस्कटॉप पर बनाया है ऑफकोर्स बनाया होगा लकिन क्या अपने कभी वेबसाइट का शॉर्टकट डेस्कटॉप पर बनाया है अगर हाँ तो मुझे नीचे comment section मे ज़रूर लिखकर बताए की आप ने शॉर्टकट बनाना कहाँ से सिखा। तो चलिए जानते है how to create shortcut of website on desktop. और इसके बाद लास्ट में आपको एक और बोनस ट्रिक भी बताओ गा।    



सबसे पहले अपने डेस्कटॉप पर राइट क्लिक करे new पर जाए और shortcut पर क्लिक करे। 

अब एक shortcut wizard खोलेगा इसमे आपको जिस वेबसाइट का शॉर्टकट डेस्कटॉप पर बनाना चाहते हो  उसका नाम डाले जैसे की   https://jokerclone.blogspot.com/   यह मेरी साइट है और मुझे इसका  शॉर्टकट  डेस्कटॉप पर बनाना है। तो मे इस साइट का नाम डालो गा।  

अगर आपको उस वेबसाइट का नाम नहीं पता है जिसका आप को शॉर्टकट बनाना है तो पहले गूगल सर्च को ओपन करे ओर address bar मे वेबसाइट के नाम को ctrl+c दबाकर कॉपी कर ले ओर shortcut wizard में ctrl+v दबाकर पेस्ट कर दे। इसके बाद next पर click करे उसके बाद एक और shortcut wizard खुलेगा इसमे आपको उसका नाम डालना है for e.g. मुझे Google का शॉर्टकट बनाना है तो मे Google टाइप करुगा
और बस अब आपकी वेबसाइट का शॉर्टकट डेस्कटॉप पर बन चूका होगा।

एक तरीका और है जिससे आप डेस्कटॉप पर वेबसाइट का शॉर्टकट बना सकते हो ओर वो तरीका
इससे थोड़ा सा ओर  आसान है।  पर आपको दोनों तरीके से शॉर्टकट क्रिएट करना आना चाहिए।
तो वो दूसरा तरीका है आप सुनके हैरान हो जाएगे तो चलिए जानते वो दूसरा तरीका कौन सा है
वो तरीका है drag and drop जी हा यह है वो तरीका

पहले आप को अपने ब्राउज़र को resize करना होगा ताकि आपका डेस्कटॉप और ब्राउज़र एक साथ दिखे
फिर आप को अपने ब्राउज़र उस साइट को सर्च मारना है फिर आपको वेबसाइट पर लेफ्ट साइड लॉक के निसान को लेफ्ट क्लिक ले जाकर अपने डेस्कटॉप पर छोड़ देना हैं।

आप यह तो होगी डेस्कटॉप पर वेबसाइट का शॉर्टकट बनाना पर एंड्राइड फ़ोन में कैसे बनाए ?

How to create shortcut of website on android



पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन मे गूगल ओपन करना हा फिर लेफ्ट साइड ऊपर आप को तीन dote दिख रहे होगे उस पर क्लिक करे add to home screen पर टेप करे ओर जिस नाम से आप को उसे होम स्क्रीन पर सेव करना है उस नाम से सेव करे as your wish.

 तो यह ट्रिक आप सभी को कैसी लगी मुझे नीचे कमेंट मे लिखकर ज़रूर बताए। 

अब बात आती है वो बोनस ट्रिक के बारे मे जो मैने कहा था तो वो ट्रिक है 


How to change desktop password using cmd ?

पहले डेस्कटॉप के menu मे सर्च बार मे लिखे cmd और उसे right click करके run as administrator पर क्लिक करे अब cmd मे टाइप करे net user और एंटर करे
अब फिर से टाइप करे net user उसके आगे user name ढाल कर कोई भी पासवर्ड लगा दे 
जैसे की net user sourabh 0000000 इसी तरह कोई भी पासवर्ड ढल के एंटर दबा दे।  
तो बस आज के लिए इतना ही।    

  















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

What is Bitcoin and How does it work

What is Bitcoin? Bitcoin क्या है ओर इसका क्या यूज़ है? इसे किसने बनाया?, बित्कोइन माइनिंग क्या है?   इन सब सवालो के जवाब आज आप को इस ब्लॉग के जरिए बताने जा रहा हूँ तो चलिए जानते है। तो पहले बात कर लेते है की यह Bitcoin बनाए किसने । तो 18 अगस्त 2008 मे Bitcoin का  आविष्कार  हुआ  था किसी अंजान वयक्ति यह किसी गुप्त  संगठन  ने इसका आविष्कार किया था उसका नाम   Satoshi Nakamoto था अगर कुछ साल पीछे की बात करे तो पहले बित्कोइन के बारे मे किसी को कुछ नहीं पता था। की यह क्या है  ? लकिन इन कुछ वर्षो मे काफी लोग इसे मानने भी लग गए है और इसमे इन्वेस्ट भी करने लगे है पर यह Bitcoin है क्या?  क्यों लोग इसमे इन्वेस्ट करने लगे है। तो बिटकॉइन एक virtual currency है जिसे ना तो आप देख सकते हो और ना हीं उसे छू सकते हो Bitcoin peer-to-peer connection है। दरासल इसका इस्तमाल भी ओरो करेंसी की ही तरह होता है किसी वस्तु का लेन-देन के लिए यह सिदय आप के E-wallet मे पहुच जाती है।  अगर आज इन्टरनेट नहीं होता तो बित्कोइन भी आज नहीं होते। What is Bitcoin mining? What is Bitcoin mining? bitcoin

Tips and tricks for computer

नमस्ते दोस्तो क्या आप को विंडो को बिना फॉर्मेट किए रीइंस्टॉल करना आता है  अगर नहीं  तो   चलिए  शुरु करते    है । चलो तो  फिर स्टॉर्ट करते है।  [1]  जब computer को फोर्मेट के अलावा कोई और दुसरा  Option ना हो तो फिर क्या करे फिर यह करिये पहले सारा डाटा कॉपी कर ले।  [2]   Start बटन पर क्लिक करे और run में  जाकर webfldrs.msi टाइप करे  [3] इसके बाद एक डाइलोग बॉक्स खुलेगा जिसमे आपको Select Reinstall Mode पर क्लिक करना है।  [4] इसके बाद एक और डाइलॉग बॉक्स खुले गा जिसमे आपको  Option पर  क्लिक करके OK  बटन पर आराम से क्लिक कर दीजिए   [5] आपका कंप्यूटर अपने आप ही रिस्टार्ट हो जायगा। 

How to restore photos in mobile 2020

How to repair damaged photos and videos नमस्ते दोस्तों क्या आप ने अपने मोबाइल फ़ोन में से कोई इम्पोर्टेन्ट फोटो यह वीडियो डिलीट कर दी है हाँ। तो उन्हे बापस कैसे लाए आज हम इसी टॉपिक पर बात करने जा रहे है। पर पहले आप यह जान ले की आप ने अपनी photos या videos का  बैकअप गूगल फोटोज मै ले रखा हो और जिस फाइल को आप वापस लाना चाहते है उसे 60 दिन से पहले लाना होगा  तभी आप की डिलीट फोटोज यह वीडियो रिपेयर होगी तो चलिए स्टार्ट करते है। पहले आप को google photos खोलना है उसे खोलने के बाद आप को लेफ़्ट साइड आप को तीन डॉट दिख  रहे होंगे उस पर क्लिक करे फिर आपको निचे Trash यह Clean का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर जाए अब आप को जो भी फोटो यह वीडियो वापस लानी है उस पर लॉन्ग प्रेस करे रिस्टोर पर क्लिक करे अब आप की फाइल वापस आ चुकी है। अगर आप को नई नई चीजों के बारे में जानना अच्छा लगता है कि जैसे कौनसा फ़ोन मार्किट मै नया आया है मोबाइल ट्रिक्स या कंप्यूटर ट्रिक्स के बारे मे जाना अच्छा लगता है तो आप मेरे ब्लॉग को रोज़ पढ़िए आप को हर दिन कुछ नया देखने पढ़ने को मिले गा। To know more about technolo