What is Powerpoint
PowerPoint माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाया गया एक ऐसा
सॉफ्टवेयर है जिसमे आप कई तरह के presentation तैयार कर सकते है। कई और चीजें कर सकते है जैसे एनिमेशन, प्रेजेंटेशन, स्लाइड्स, डिजाइन, ट्रांस्सिजन, और भी बहुत कुछ इसे माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा सन १९८७(1987) में प्रकाषित किया गया। इस अत्यंत आधुनिक दुनिया में हर एक
को computer आना अनिवार्य है और साथ ही साथ उसके Software भी आने चाहिए। अगर आप एक विंडोस के यूजर हैं तो आपने एमएस ऑफिस के बारे में आपको पता होगा तो उसी में से एक है एम एस पावर पॉइंट।
What is Powerpoint Presentation Presentation की आवश्यकता तब होती है जब आप (credit by Christina Morillo) |
Presentation की आवश्यकता तब होती है जब आप किसी चीज को ओर सही ढंग से दर्शना या सिखाना चाहते है। मान लीजिए की आपको कहां जाएं की आप इस संगठन का Data दिखाइए कि कितने प्रॉफिट में जा रहा है और कितने लॉस में तो सबसे पहले आपको उसे बनाना होगा तभी तो आप बता पाएंगे और यह सब होता है PowerPoint के बदौलत। यह तो हो गया PowerPoint क्यो आना चाहिए।
How to make PowerPoint presentation?
पॉवरपॉइंट में प्रेजेंटेशन बनाना आप जीता सोचते हो उतना भी
मुश्किल काम नहीं है क्या आपने कभी स्कुल में files बनाई है यह एक दम वैसा ही है file में भी कुछ न कुछ के बारे में बताना होता है और इसमें भी। आप बहुत ही आसानी से एक शानदार प्रेजेंटेशन बना सकते है।
सबसे पहले तो आपको पावर पॉइंट के tools के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे एक प्रेजेंटेशन तेयार होती है। तो पहले हम उन powerpoint tools को देख लेते है।
Presentation बनाते वक़्त उसमें आप कई चीजों का इस्तेमाल कर सकते है जैसे उसमें images,videos,text, और audio clips डाल सकते है इन सब चीजों का इस्तेमाल करके आप अपनी प्रेजेंटेशन को काफी आकर्षित बना सकते हैं।
तो आप जब भी प्रेजेंटेशन को तेयार करने को बैठे तो उसमें
फोटो, वीडियो, ऑडियो क्लिप का जरुर इस्तेमाल करें इसका काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है ऑडियंस के बीच
Features of Powerpoint presentation
Ms powerpoint कई विशेषताएं है जिनमें से कुछ हो के बारे में आप अभी जानेगें क्योंकि अगर इसकी सारी विशेषताएं बताने लग गए तो यह ब्लॉग बहुत ज्यादा बड़ा हो जाएगा
स्लाइड्स(Slides) स्लाइट्स दरअसल वह होती हैं जिसमें एक प्रेजेंटेशन तैयार होती है वह होती हैं जो साइड में आपको दिखाती हैं कि आपने क्या क्या किया है प्रेजेंटेशन के अंदर
Powerpoint Presentation : को आप तीन तरह से कंट्रोल कर सकते है माउस, कीबोर्ड, और रिमोट से आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं या आप उसमें टाइमर सेट कर सकते हो
कि इतने सेकेंड्स बाद एक स्लाइड के बाद दूसरी स्लाइड आएगी आप उसे मैनुअली सेट कर सकते हैं।
Formatted text : किसी भी टेक्स्ट को एक अलग डिजाइन से लिखना हो या किसी भी टेक्स्ट को Bold,Italic,Underline करना हो या टेक्स्ट को छोटा बड़ा करना हो। किसी भी जरूरी सूचना को बोल्ड इटैलिक अंडरलाइन से दरशा सकते है।
Resolution : के मदद्त से आप डिसाइड कर सकते है कितने पिक्सल्स पे दिखानी है प्रेजेंटेशन जैसे अगर आपको प्रेजेंटेशन यूट्यूब पर दिखानी है तो सबसे बढ़िया (1280*720) पिक्सेल रहता है।
Smart Art : इस को वो लोग जरुर जानते होंगे जिन्हें अक्सर Graphs,graphics बनाते है दरअसल स्मार्ट आर्ट के बदोलत से आप किसी भी प्रेजेंटेशन में ग्राफ और ग्राफिक्स दिखा सकते हो। यह काफी जरूरी टूल है पावरप्वाइंट का।
Animation Presentation : यस पावर पॉइंट में आप एनिमेशन प्रेजेंटेशन भी बनाा सकते हैं अगर आपको एनिमेशन का मतलब नहींं पता हे तो दरअसल यह एक कार्टून की सीरीज होती है एनिमेशन का मतलब होताा है किसी एनिमेटेड कैरेक्टर को चलतेे हुए दिखाना। पावरप्वाइंट के अन्दर ही
काफी कैरेक्टर्स मिल जाते हैं।
Advantages Of Powerpoint
Advantages
इसकी सबसे अच्छी बात मुझे यह लगी कि आप कुछ ही समय में इसके मास्टर बन जाओगे कुछ ही हफ्तों में आप इसे पूरा सीख लेंगे यह काफी आसान है चलाने में।
Simple Bullet points: इस टूल को आप तब यूज में ले सकते हो जब आप एक बड़ी बात को छोटे पॉइंट्स में कहना चाहते हैं
Themes and templates: पावर पॉइंट में आपको विभिन्न विभिन्न तरह की थीम्स और टेंपलेट्स देखने को मिल जाती हैं जिसकी वजह से आप अपनी प्रेजेंटेशन को रंग बिरंगी और डिजाइनिंग बना सकते हो।
Ms Powerpoint के अलावा और कोई Tool नही है ज़ आप को एक अच्छी Presentation बना सकें। Presentation को बनाने के अलावा उसे डेकोरेट करने के लिए काफी टूल्स मिल जाते हैं
कई कंपनियों में पावर पॉइंट, एक्सल, एमएस वनड्राइव, एमएस वर्ड जैसे सॉफ्टवेयर्स की काफी डिमांड है कई कई कंपनियां इसी के दम पर आपको नौकरी पर रखते हैं।
Conclusion (कॉन्क्लूज़न)
तो हमने सबसे पहले देखा पावर पॉइंट क्या होता है ?
पावरप्वाइंट दरअसल माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाए गए एक सॉफ्टवेयर है जिसमें आप आप अपनी बात को प्रजेंटेशन के रूप में दिखा सकते हैं। और सही ढंग से बता सकते हैं।
और फिर हमने देखा हाउ टू मेक Powerpoint Presentation?
मैंने बस आपको एक तरीका बताया है कैसे आप एक प्रेजेंटेशन बना सकते हैं बनाना तो आपके हाथों में हैं।मैंने आपको और लोगों जैसा नहीं बताया है कि पहले विंडोज में मैन्यू ओपन करें फिर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस बटन पर क्लिक करें वगैरा-वगैरा। हमने बस आपको बेसिक चीजें ही बताई है कि कैसे आप एक बेहतरीन प्रेजेंटेशन बना सकते हो इन सब चीजों का इस्तेमाल करके।
हमने इस ब्लॉक में आपको इसके डिसएडवांटेज नहीं बताएं है क्योंकि हर चीज के डिसएडवांटेजेस होते हैं ऐसी दुनिया में कोई चीज नहीं जिसके डिसएडवांटेजेस नहीं होते यह तो आपके ऊपर निर्भर करता है क्या आप पावर पॉइंट सिखना चाहते हैं। तो यह ब्लॉग आप सभी को कैसा लगा हमे जरूर कॉमेंट करके बताएं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें